रांची. किसी भी राज्य की खूबसूरती का अंदाजा लोग वहां के रेलवे स्टेशन को देखकर लगाते हैं. इसमें स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा, साफ-सफाई और स्टेशन के बाहर कई प्रकार की जनसुविधा शामिल हैं. लेकिन इन दिनों रांची रेलवे स्टेशन की हालत भी अजीब हो गयी है. यहां स्टेशन के बाहर सड़क पर बारिश का गंदा पानी जमा है, वहीं स्टेशन के अंदर यात्रियों को न पेयजल मिल रहा है और न ही शौचालय के लिए पानी नसीब हो रहा है. फिलहाल बारिश के मौसम में रांची रेलवे स्टेशन के बाहर लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई. यहां यात्रियों को गंदे पानी से होकर स्टेशन आना-जाना पड़ रहा है. यात्री बड़ी मुश्किल से अपना सामान गंदे पानी से बचा कर स्टेशन पहुंच रहे हैं. वहीं स्टेशन से बाहर आनेवाले यात्रियों को ऑटो, कार और ई-रिक्शा पर चढ़ने में दिक्कत हो रही है. परेशानी झेल रहे यात्री रेलवे की व्यवस्था को कोस रहे हैं. वहीं, स्टेशन के बाहर फूड प्लाजा के सामने ठेका-खोमचा गंदे पानी में लगाये जा रहे हैं. जहां बाहर से आने वाले यात्री चाय, नाश्ता, भोजन करने को मजबूर हैं. यहां नाली जाम पड़ी हुई है और इसकी साफ-सफाई कराने वाला कोई नहीं है. सड़क पूरी तरह से जलमग्न है.
टैंकर से लाया जा रहा पानी नाकाफी
उधर, रांची रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. स्टेशन पर टैंकर से पानी की व्यवस्था की गयी है जो नाकाफी साबित हो रहा है. स्टेशन पर शौचालय, डोरमैट्रिक, प्याऊ में पानी खत्म होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. सामान्य यात्री जो प्याऊ के पास बोतल में पानी भरने आ रहे हैं, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. वहीं रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के कर्मियों द्वारा स्टेशन पर घड़ा में समय-समय पर पानी भरा जा रहा है, जो कुछ देर में खत्म हो जाता है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रांची से हटिया के बीच पाइपलाइन में खराबी आ गयी है, जिसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को दुरुस्त होने की संभावना है.
पाइप लाइन की मरम्मत करायी जा रही है
डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने कहा कि रांची स्टेशन पर जलापूर्ति बाधित है. इसके लिए रेलवे द्वारा टैंकर से पानी की व्यवस्था की गयी है. पाइप मरम्मत का कार्य जारी है. उम्मीद है बुधवार को स्थिति सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है