22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की बैठक में संगठन सृजन-2025 पर चर्चा

मांडर विधानसभा कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को बिशु भगत इंटर कॉलेज बेड़ो में हुई.

बेड़ो.

मांडर विधानसभा कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को बिशु भगत इंटर कॉलेज बेड़ो में हुई. बैठक कांग्रेस पार्टी ने ”संगठन सृजन-2025” एवं ”संविधान बचाओ” कार्यक्रम के अंतर्गत की. बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर की गयी. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने घटना की निंदा करते हुए कहा पहलगाम में सैलानियों पर हुआ बर्बर हमला हर इंसान की आत्मा को झकझोरने वाला है. 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कायरतापूर्ण आतंकवाद का चेहरा है. जिसकी हम कठोर निंदा करते हैं. बैठक में ‘संगठन सृजन-2025’ अभियान के तहत पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा राज्यभर में कांग्रेस पार्टी को एक नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है. पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें और संगठन को मजबूत बनायें. बैठक में प्रो करमा उरांव, मुदस्सिर हक, मजेबुल्ला, नवल किशोर सिंह, अबू माज, शमीम अख्तर, मंगा उरांव, इश्तियाक अंसारी, रमेश महली, जयंत बरला, मंगलेश्वर उरांव, अजीत सिंह व कार्यकर्ता शामिल हुए.

आतंकी हमले में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि, संगठन को मजबूत करने पर जोर

बेड़ो, बैठक में अपनी बात कहते पूर्व मंत्री बंधु तिर्की.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel