मांडर.
राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार के आश्रितों के बीच 19 लाख की मुआवजा राशि का वितरण किया. मंत्री ने 131 छात्राओं के बीच कल्याण विभाग की साइकिल, अबुआ आवास योजना के 15 लाभुकों के बीच गृह प्रवेश के लिए चाबी और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभुकों के बीच वस्त्र भी बांटी. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार समाज के हर तबके के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. मंत्री ने आम लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए बिचौलियों से बचने की अपील की. मौके पर सीओ चंचला कुमारी, प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, अमानत अंसारी, नसीम अंसारी, जमील मलिक, सेराफिना मिंज, सरिता तिग्गा, फारूक खान, आबिद अंसारी, बेलस टोप्पो, सुका उरांव, संजय तिग्गा मौजूद थे.मांडर 2 व 3, मुआवजा वितरण करती मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है