रांची (वरीय संवाददाता). कृषि विभाग ने खरीफ मौसम से अधिक बीज का वितरण रबी के मौसम में किया है. कृषि विभाग पिछले वित्तीय वर्ष में कुल पांच लाख 60 हजार से अधिक किसानों के बीज का वितरण विभिन्न स्कीम में किया है.
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक रबी के मौसम में विभाग ने एक लाख 14 हजार क्विंटल के करीब बीज का आपूर्ति आदेश दिया था. वहीं, खरीफ में करीब एक लाख छह हजार क्विंटल बीज की आपूर्ति का आदेश था. रबी में आपूर्ति आदेश का करीब 78 फीसदी बीज की खरीद हुई. किसानों के बीज 86400 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. वहीं, खरीफ में 36000 क्विंटल के आसपास बीज का आपूर्ति आदेश दिया गया था.कई स्कीम से मिलता है किसानों को बीज
किसानों के बीज का वितरण खरीफ में सीड एक्सचेंज, एनएफएसएम (50 फीसदी अनुदान), डेमोस्ट्रेशन (शत प्रतिशत अनुदान), बिरसा फसल विस्तार योजना, मिलेट मिशन, कृषि उन्नति योजना (शत प्रतिशत अनुदान पर मिनी किट) का वितरण किया गया. रबी में सीड एक्सचेंज योजना के अतिरिक्त टरफा में शत प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया गया है. इसके अतिरिक्त एनएफएसएम में शत प्रतिशत तथा रबी बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बीज का वितरण किया गया है.बीज खरीद की तैयारी
आने वाले खरीफ मौसम में बीज खरीद की तैयारी कर ली गयी है. संबंधित एजेंसियों को आग्रह किया गया है कि झारखंड के लिए बीज रख लें. राज्य सरकार आनेवाले खरीफ में तीन लाख से अधिक किसानों के बीच बीज का वितरण करेगी. किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा.डॉ कुमार ताराचंद,
कृषि निदेशकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है