26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi District Administration News : रांची के उपायुक्त बोले- कार्यालयों में दलालों और बिचौलियों को घुसने न दें

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची को मॉडल जिला हमारा लक्ष्य बनाना है. यह सुनिश्चित किया जाये कि जिला के कार्यालयों में किसी भी हाल में दलाल और बिचौलिये प्रवेश न कर पायें.

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची को मॉडल जिला हमारा लक्ष्य बनाना है. यह सुनिश्चित किया जाये कि जिला के कार्यालयों में किसी भी हाल में दलाल और बिचौलिये प्रवेश न कर पायें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मियों को किसी तरह की गुटबाजी या विभागीय राजनीति से बचना चाहिए. साथ ही अनुशासन और मर्यादित आचरण के साथ काम करना चाहिए. उपायुक्त शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में रांची जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिकों और कर्मियों के साथ संवाद कर रहे थे. कार्यक्रम में उच्च व निम्न वर्गीय लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए. संवाद का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन व जनशिकायतों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करना था. उपायुक्त ने कर्मचारियों से सुझाव मांगे और निर्देश भी दिये.

सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं कर्मचारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा : कर्मचारी सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. कर्मचारियों को संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पाये. इसके लिए शिकायतों का पंजीकरण, ट्रैकिंग और फॉलोअप की प्रक्रिया अपनानी होगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के आवेदनों की जांच और निष्पादन में देरी न हो, इसका ख्याल रखना है.

अनुपस्थित पाये जानेवाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने सभी कर्मियों को आईडी कार्ड पहनने औ स्पष्ट रूप से नेम प्लेट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए कार्यावधि तक कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य कर दिया गया है. जो भी अनुपस्थित पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, कार्यालय में साफ-सफाई और फाइल को व्यवस्थित रखना भी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है. उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृति के निकट आते ही छह महीने के भीतर सेवानिवृत्त कर्मी की सूची तैयार कर समर्पित कर दें. अंत में उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में उपस्थिति और कार्य निष्पादन की नियमित समीक्षा होगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel