22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाइओवर पर न करें अड्डाबाजी, हो सकती है दुर्घटना

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर काे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में जनता को समर्पित किया. रात के वक्त फ्लाइओवर पर की गयी लाइटिंग काफी आकर्षक लगती है.

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर काे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में जनता को समर्पित किया. रात के वक्त फ्लाइओवर पर की गयी लाइटिंग काफी आकर्षक लगती है. पर उदघाटन के दिन से ही यहां अड्डाबाजी, स्टंट व सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शाम होते ही यहां युवाओं की अड्डेबाजी शुरू हो जाती है, जो दुर रात तक जारी रहती है. फ्लाइओवर पर कई लोग अपनी बड़ी-बड़ी गाड़िया लेकर पहुंचते हैं और सनरूफ खोल कर सेल्फी लेते हैं. इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहन वहां से गुजरते रहते हैं, जिससे हमेशा हादसा का डर बना रहता है. मंगलवार की रात एक कार में सवार पांच युवक सनरूफ से निकल फ्लाईओवर के बाहर का वीडियो कैप्चर कर रहे थे. चालक भी उनसे कुछ बातें कर रहा था, जिससे बगल से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं फ्लाइओवर पर युवा स्टंट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. छह जून को हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ ने यहां स्टंट किया था, जिसे परिवहन मंत्री के संज्ञान में आने पर पुलिस ने पकड़ लिया.

रील भी बना रहे हैं लोग

कई लोग शौकिया, तो कई व्यवसायिक लाभ के लिए फ्लाइओवर पर रील बना रहे हैं. कुछ युवक फिल्मी गीत पर डांस करते हुए रील बनाते हैं, ताकि उसे यू-ट्यूब पर डालकर कमाई कर सकें. मंगलवार की रात कुछ युवक फ्लाइओवर पर डांस करते हुए रील बनाते हुए भी दिखे. राजधानी के कई लोगों के रील फेसबुक, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं.

दो शिफ्ट में लगे हैं ट्रैफिक पुलिस, थाना की पुलिस भी तैनात

सिरमटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है, जो दो शिफ्ट में काम कर रहे है. पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट शाम चार बजे से रात 12 बजे तक रहती है. रात में चुटिया थाना की पुलिस तथा पुलिस लाइन से सुरक्षा में लगाया गया बल भी तैनात रहता है. रात में पीसीआर और चुटिया व डोरंडा थाना की पुलिस भी फ्लाइओवर पर गश्त करती है.

3000 से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं

सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर से प्रतिदिन 3000 से अधिक वाहन गुजरने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसी-किसी दिन यह आंकड़ा बढ़ भी जाता है. औसतन 3000 वाहन हर हाल में गुजरते हैं. दो दिन से कोकर की ओर से जाने वाले वाहन सीधे सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर पर चढ़ रहे हैं, जिससे दो दिन से वहां गुजरने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel