रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को आरसीएच परिसर, नामुकम में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य पदाधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ ही जिला के सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हुए. स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने रिम्स पर से लोड को कम करने पर जोर दिया. निचले क्रम के अस्पतालों के साथ ही सदर अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये. बैठक के बाद सभी सिविल सर्जनों को रांची सदर अस्पताल का भ्रमण कराया गया. मंत्री ने रांची मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने को कहा. वहीं, उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि छोटी बीमारियों पर रिम्स रेफर करने की कवायद बंद होनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर, दवा और एंबुलेंस की कमी का बहाना अब नहीं चलेगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर, दवा और एंबुलेंस की कमी का बहाना अब नहीं चलेगा. मरीज को बेहतर इलाज मिले, यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. एंबुलेंस की लापरवाही से मौत होने पर सिविल सर्जन पर जिम्मेदारी तय की गयी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों का इम्पैनलमेंट कराने के साथ ही प्रत्येक जिला अस्पताल को साल में इससे छह करोड़ की राशि उपार्जित करने का लक्ष्य दिया. 1.5 लाख किमी या आठ वर्ष से अधिक पुराने एंबुलेंस की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये. बैठक में जेएमएचआइडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, जसास की कार्यकारी निदेशक नेहा अरोड़ा, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख सिद्धार्थ सान्याल, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं अधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने ये निर्देश भी दिये
– आयुष्मान भारत के तहत सभी सदर एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टर नियुक्ति करे, उन्हें प्रोत्साहन राशि समय पर दें- बड़े शहरों से विशेषज्ञ चिकित्सकों को ऑन कॉल बुलाएं और उनकी ओपीडी सेवाएं शनिवार-रविवार को भी चालू रखें- मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हाई स्पीड इंटरनेट लीज लाइन व निःशुल्क वाई-फाई सुविधा 15 सितंबर तक अनुमंडलीय अस्पताल, 15 अक्तूबर तक सीएचसी और सदर अस्पताल व 15 नवंबर तक पीएचसी में शुरू की जाये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है