रांची.
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस दर्ज करने के बाद ही वेतन का भुगतान होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत मानदेय पर काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी इस दायरे में आयेंगे. जुलाई माह से हर माह की पांच तारीख तक वेतन का भुगतान अस्पताल या उनके कार्यालयों में लगी बायोमीट्रिक्स मशीन में रिकॉर्ड अटेंडेंस के आधार पर होगा. ऐसे में बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस नहीं बनानेवालों का वेतन रुक सकता है. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक ने सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, सभी अधीक्षक व जिलों के सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि जहां बायोमीट्रिक्स उपस्थिति की व्यवस्था नहीं है, वहां यथाशीघ्र मशीन लगायी जाये. बाद में मैनुअल उपस्थित की सुविधा हटा ली जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. साथ ही सिस्टम को अपडेट करने को कहा गया है.ग्रामीण कार्य विभाग के 24 अभियंताओं का तबादला
रांची.
ग्रामीण कार्य विभाग के 24 कार्यपालक अभियंताओं का तबादला किया गया है. अशोक कुमार को डालटेनगंज, विशाल खलखो को चक्रधरपुर, चंदन कुमार को रांची व मुख्य अभियंता के सचिव (अप्र), नीरज कुमार मिश्र को जमशेदपुर, राजेश रजक को डालटेनगंज, सुशील कुमार झा को रांची, धर्मेंद्र किशोर सिंह को खूंटी, एतवारी मंडल को पाकुड़, विनोद कुमार को रामगढ़, प्रयाग कुमार सिंह को धनबाद, सिंगेश्वर मंडल को गोड्डा व अधीक्षण अभियंता दुमका (अप्र), राज कुमार टोप्पो को दुमका, जैनेंद्र कुमार को हजारीबाग व विनय कुमार सिन्हा को रांची भेजा गया है. इसके अलावा असीम बिरुआ को दुमका, संतोष कुमार मरांडी को गिरिडीह, अरुण कुमार को सिमडेगा, बेनीलाल मरांडी को धनबाद, दिनेश प्रसाद को देवघर, नरेंद्र कुमार को कोडरमा, हिमरा सोरेन को जमशेदपुर, रवि कुजूर को पलामू, राधाकृष्ण मुरारी को रांची व मृत्युंजय कुमार देहरी को पाकुड़ का प्रभार सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है