रांची. झारखंड सरकार संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. इसे लेकर बिडिंग मॉडल को प्रयोग में लाया जायेगा. इस मॉडल के तहत फाइनेंशियल बीड के तहत डॉक्टर अपने वेतन की बोली खुद लगायेंगे. एनएचएम पीएचसी में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए इस सिस्टम को अपनाते हुए डॉक्टरों की भर्ती में जुटा है. सेवा शर्तों व अनुबंध के तहत पहले तीन साल के लिए इनकी नियुक्ति होगी. उसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर सेवा विस्तार दिया जायेगा. इसमें सेवानिवृत्त डॉक्टर भी स्वेच्छा से सेवा दे सकेंगे.
निदेशक ने नोटिफिकेशन जारी किया
इस संबंध में एनएचएम के निदेशक अबु इमरान ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. बिडिंग के जरिये जनरल सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, एमडी मेडिसिन, इएनटी विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, इनेस्थेटिस्ट, सुपर स्पेशिएलिटी में डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑप्थलमोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सहित स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी. संबंधित सीएचसी या जिला अस्पताल में खाली पदों के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टरों को खुद यह बताना होगा कि वह कितने वेतन में काम करना चाहते हैं. जो सबसे कम बोली लगायेगा, उसे नियुक्ति में वरीयता पर तैनाती दी जायेगी. मालूम हो कि 12 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी, 11 दंत चिकित्सक और 57 ओटी टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिया था.दुर्गम क्षेत्रों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले डॉक्टर्स होंगे एल 01 घोषित
प्रक्रिया के तहत दुर्गम क्षेत्रों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले डॉक्टरों को एल 01 घोषित कर सुविधाएं और भत्ता तय करते हुए उनकी तैनाती की जायेगी. डॉक्टरों को अधिकतम बोली 300000.00 प्रति माह से अधिक नहीं डालने की मनाही होगी.नौ मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
आवेदन के इच्छुक डॉक्टर जेआरएचएमएस झारखंड के साइट पर जाकर शिक्षा, अंक पत्र, पंजीकरण और अनुभव विवरण का उल्लेख कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन नौ मई की रात 12 बजे तक किया जा सकता है. आवेदक की उम्र मार्च 2025 तक 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है