22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानून बनाने की मांग को लेकर घरेलू कामगारों ने निकाली रैली

अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन और स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्कूल मैदान से जाकिर हुसैन पार्क तक रैली निकाली

रांची. अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन और स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्कूल मैदान से जाकिर हुसैन पार्क तक रैली निकाली गयी. इस दौरान घरेलू कामगारों के लिए राज्य स्तर पर अलग कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. रैली के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर घरेलू कामगारों की समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि घरेलू कामगारों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया जाये. घरेलू कामगारों के अधिकारों और कल्याण के लिए समग्र और व्यापक कानून बने. कानून बनाने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाये. समिति में श्रम क्षेत्र, महिला एवं बाल कल्याण, समाजशास्त्र और मानवाधिकार के विशेषज्ञों को शामिल किया जाये. इस अवसर पर संगठन की राज्य संयोजक सिस्टर अंशु ने कहा कि घरेलू कामगारों की स्थिति काफी खराब है. उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे, न्यूनतम वेतन और गरिमापूर्ण कार्य की स्थितियों का अधिकार है. घरेलू काम करनेवाली महिलाओं व युवतियों के साथ उनके नियोक्ता को अच्छा व्यवहार करना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं हो रहा. घरेलू कामगारों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता है. उन्हें काफी कम वेतन और बिना छुट्टियों के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. कार्यक्रम में अनिपा देवी, रेणु लिंडा, आशा देवी, स्वर्णलता, प्रियंका तिर्की, निर्मला टोप्पो, रीना किस्पोट्टा, रेणुका केरकेट्टा, आशा तिर्की सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel