रांची. डोरंडा ट्रैफिक थाना के प्रभारी प्रभात रंजन तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह 10 बजे डोरंडा कॉलेज और एजी मोड़ के बीच घटी. थाना प्रभारी को घुटने और हाथ में चोट आयी, साथ ही उनकी वर्दी फट गयी. इसके बाद थाना प्रभारी ने अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से कार (जेएच-01डीएन-9485) को पकड़ कर थाना ले गये. मामले में डोरंडा ट्रैफिक थाना प्रभारी के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. दिलचस्प पहलू यह है कि घटना के बाद आरोपी की गाड़ी को डोरंडा थाना के हवाले कर दिया गया, लेकिन डोरंडा ट्रैफिक थाना प्रभारी ने रात 10 बजे तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. कार वीके गोप के नाम पर निबंधित है और इसे ड्राइवर चला रहा था.
लालपुर-कोकर रोड से हटाया गया अतिक्रमण
रांची. भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर वीवीआइपी मूवमेंट को देखते हुए सोमवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से लालपुर-कोकर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान चार ठेलों को जब्त किया गया. इस संबंध में लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि हर दो दिन बाद इस रोड पर अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण करने वाले खुद हट जायें, नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. अभियान सुबह सात बजे से 10 बजे तक चला. इस दौरान शिव मंदिर के पास लगी दो स्थायी सब्जी दुकानों को भी हटा दिया गया. अभियान के दौरान वहां लगने वाले अधिकतर ठेले इंडस्ट्रियल एरिया की गली में आ गये थे. टीम के जाते ही पुनः वे लोग रोड पर आ गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है