कांके. झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, वरिष्ठ इतिहासकार, पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी डॉ बीपी केसरी की 92वीं जयंती पिठौरिया पंचायत सचिवालय में मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि रातू रोड फ्लाई ओवर का नामकरण झारखंड आंदोलनकारी डाॅ बीपी केसरी के नाम पर हो. इसके लिए वह व्यक्तिगत स्तर पर राज्य व केंद्र सरकार को पत्र लिख कर मांग करेंगे. कहा कि डाॅ केसरी की झारखंड पर लिखी पुस्तकें हम सब के लिए प्रेरणादायी है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मधु मंसूरी ने कहा कि डाॅ केसरी के सपनों को पूरा करना हम सबों का दायित्व है. पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने डॉ केशरी की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही. मौके पर डाॅ कृष्ण प्रसाद साहू, डाॅ हरीश कुमार चैरसिया, तपेश्वर केसरी, अनिल केसरी ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप और पौध रोपण कार्यक्रम भी किया गया. इसमें झारखंडी संगठनों से जुड़े शिक्षाविद,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है