23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैक बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ, डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष नियुक्त

Dr Natwa Hansda Chairman Jharkhand Academic Council: झारखंड में मैट्रिक, इंटर समेत आठवीं, नौवीं, 11वीं बोर्ड की परीक्षा का रास्ता भी साफ हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नया अध्यक्ष मिल गया है. जानें किसे बनाया गया है जैक बोर्ड का चेयरमैन.

Dr Natwa Hansda Chairman Jharkhand Academic Council: झारखंड बोर्ड की आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष बनाये गये हैं. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की जा रही है. उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होगा.

Dr Natwa Hansda Jac Board Chairman Notification
जैक बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना जारी.

कौन हैं डॉ नटवा हांसदा?

डॉ नटवा हांसदा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य हैं. झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद (संशोधन) अधिनियम 2006 (झारखंड अधिनियम-2, 2007) की कंडिका-9 की धारा-11(1) की उप कंडिका-ग(i) में निहित प्रावधान के अनुरूप वेतन एवं सेवा की शर्तें के अनुरूप उन्हें वेतन एवं भत्ते मिलेंगे.

रद्द करनी पड़ी थी आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा

जैक अध्यक्ष के लिए शिक्षा विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ नटवा हांसदा और उपाध्यक्ष के लिए भरत बड़ाइक के नाम शामिल थे. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी 2025 से रिक्त हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण कक्षा आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा शुरू होने की उम्मीद

जैक बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से मैट्रिक और इंटर के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे थे. बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है. नियुक्ति के साथ ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आ रहीं हैं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें कब आयेंगीं और क्या है उनका कार्यक्रम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel