कुलपति ने 10 विभागाध्यक्षों से विभागों की वस्तुस्थिति की ली जानकारी
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को 10 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों की संख्या, उनकी उपस्थिति का प्रतिशत, विभागों की आधारभूत संरचना, पुस्तकालय और अकादमिक शोध के बारे में जानकारी ली. सारी बातों को सुनने के बाद कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से विभागों की स्थिति और समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के साथ तत्काल हल करने को कहा है.कुलपति ने कहा कि शीघ्र ही दूसरे चरण में शेष विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित निष्पादन कर दिया जायेगा. विवि की अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विवि की नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ-साथ विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी सुनिश्चित करें. इस क्रम में उन्होंने तत्काल आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने को लेकर वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा और सहायक कुलसचिव अमित आलोक हेरेंज को आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर भौतिकी, भूगोल, जूलॉजी, समाजशास्त्र, भूगोल, मानवशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, बॉटनी, बीएड, मास कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रबंधन के विभागाध्यक्ष और निदेशक, समन्वयक शामिल थे. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है