प्रतिनिधि, खलारी.
भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल की ओर से गुलजारबाग में जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष सिन्नी समाड ने की. डाॅ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भाजपा नेताओं ने कहा कि डाॅ मुखर्जी ने ‘एक देश, एक निशान, एक विधान’ के ध्येय को लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनका विचार और बलिदान सदैव हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. सिन्नी समाड ने कहा कि एक देश, एक विधान के लिए डा मुखर्जी का बलिदान अमर रहेगा. रामसूरत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने डाॅ मुखर्जी के सपनों को साकार किया है. हमें उनके बताये रास्ते पर चलकर भारत को और मजबूत बनाना है. मौके पर जिप सदस्य सरस्वती देवी, भरत रजत, दिलीप पासवान, कुलदीप लोहार, प्रमोद प्रजापति, पंसस किरण देवी, राजेंद्र रजक, मुकेश कुमार सिंह, रंथु साहू समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.एक देश, एक विधान के लिए डाॅ मुखर्जी का बलिदान अमर रहेगा : सिन्नी
06 खलारी 04, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाते खलारी भाजपा कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है