28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति के कारकेड गुजरने पर थोड़ी देर के लिए रोका जायेगा ट्रैफिक, देखें यहां रूट चार्ट

राष्ट्रपति के कारकेड गुजरने के दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका जायेगा. कारकेड गुजरने के थोड़ी देर बाद ट्रैफिक सामान्य हो जायेगा. तीन दिनों का ट्रैफिक रूट चार्ट प्लान तैयार किया गया है.

Draupadi Murmu visit Jharkhand: रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए तीन दिनों का ट्रैफिक रूट चार्ट प्लान तैयार किया गया है. इस दौरान राजभवन से लेकर नया हाइकोर्ट, नामकुम के ट्रिपल आइटी तथा एयरपोर्ट तक की मुख्य सड़क में मिलने वाले बाइलेन में बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे. राष्ट्रपति के कारकेड गुजरने के दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका जायेगा. कारकेड गुजरने के थोड़ी देर बाद ट्रैफिक सामान्य हो जायेगा.

24 मई को पहुंच पथों पर कुछ देर के लिए रोका जायेगा ट्रैफिक

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, एसएसपी आवास चौक, रेडियम रोड चौक, अलबर्ट एक्का चौक एवं राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, पुराना विधानसभा, शहीद मैदान चौक, शालीमार बाजार चौक, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम होकर न्यू हाइकोर्ट के गेट नंबर-दो तक के पहुंच पथ तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.

25 मई को पहुंच पथों से मुख्य मार्ग तक रुकेगा ट्रैफिक

राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से हवाई अड्डा तक व राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, कडरू कटिंग, देवेंद मांझी चौक, मेकन चौक, कमांडेंट आवास मोड़, कुसई घाघरा, घाघरा ब्रिज से सदाबहार चौक से ट्रिपल आइटी नामकुम तक आने-जाने के दौरान पहुंच पथों से मुख्य मार्ग पर सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था कुछ देर के लिए रोक दी जायेगी. इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.

Also Read: राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर राजधानी तैयार, 24 मई को करेंगी झारखंड हाईकोर्ट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन
26 मई को मेन रोड आनेवाले ब्रांच रोड पर लगेंगे बैरियर

राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से हवाई अड्डा तक आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग के पहुंच पथोंं पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेगी रांची पुलिस

24, 25, 26 मई को ऊपर दिये गये मार्गों पर दोनों ओर वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा. वाहन पार्किंग करने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा और जुर्माना के साथ क्रेन से वाहनों का उठाने का खर्च भी देना होगा. इसके लिए सोमवार से ही चालान काट रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel