प्रतिनिधि, मांडर.
थाना क्षेत्र में टेंपो में अकेले यात्रा कर रही नाबालिग से चालक ने छेड़छाड़ व उसे जंगल की ओर खींचकर ले जाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने मांडर थाना में अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी करायी है. जानकारी के अनुसार घटना 24 जुलाई की शाम की है. पीड़िता बेड़ो के केसा मोड़ से मांडर आने के लिए टेंपो में सवार हुई थी. उसमें तीन अन्य लोग भी थे, जो रास्ते में टांगरबसली रेलवे स्टेशन से पहले उत्तर गये. इसी क्रम में शाम करीब सात बजे नारो जंगल के समीप पहुंचने पर चालक ने किशोरी को अकेला देख पहले उससे छेड़छाड़ की और गलत नीयत से उसे खींचकर जंगल में ले जाने का प्रयास किया. लेकिन हिम्मत दिखाते हुए किशोरी ने चालक की कलाई में दांत काट ली और उसके चंगुल से भागने में सफल रही. नाबालिग दूसरे दिन सुबह होने पर जंगल से निकलकर किसी तरह अपने घर पहुंची. मांडर पुलिस ने किशोरी के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है