डकरा. सीसीएल के अंतर्गत एनके एरिया में चलनेवाले निजी वाहन चालकों का आंदोलन शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. शनिवार को भी चालक काम पर नहीं लौटे, जिसके कारण अव्यवस्थित तरीके से अधिकारियों ने अपने कार्य स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी की. वहीं आंदोलन को लंबा खींचते देख जनता मजदूर संघ असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव के आग्रह पर सभी आंदोलनरत चालक संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह से मिले. डकरा संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में कमलेश कुमार सिंह ने चालकों को संबोधित करते हुए उनके हक अधिकार के संबंध में विस्तृत बातचीत की. उन्होंने बताया कि आंदोलन शत-प्रतिशत वाजिब है, लेकिन कंपनी की विधि-व्यवस्था भी चले, इसकी चिंता करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाना है. जब तक चालकों को उसका वाजिब हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघ किसी भी स्थिति में आंदोलन से हटाने वाला नहीं है इस भरोसे के रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाते हुए हर तरह का चुनौती का सामना करना है. बैठक के बाद प्रबंधन ने संघ के नेताओं से आज पुनः वार्ता करने की पेशकश की. समाचार लिखे जाने तक महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक चल रही थी, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिच कायम था. बैठक में प्रबंधन और वाहन मालिक के साथ संघ नेता गोल्टेन प्रसाद यादव, प्रताप यादव, डीपी सिंह चालकों का प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है