22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ता के बाद चालकों ने आंदोलन स्थगित किया

सीसीएल के अंतर्गत एनके एरिया में चलनेवाले निजी वाहन चालकों का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया.

डकरा. सीसीएल के अंतर्गत एनके एरिया में चलनेवाले निजी वाहन चालकों का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. शनिवार को भी चालक काम पर वापस नहीं लौटे, जिसके कारण अव्यवस्थित तरीके से अधिकारी अपने कार्य स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी किया. वहीं आंदोलन को लंबा खींचते देख जनता मजदूर संघ असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव के आग्रह पर सभी आंदोलनरत चालक संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह से मिले. डकरा संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में कमलेश कुमार सिंह ने चालकों को संबोधित करते हुए उनके हक अधिकार के संबंध में विस्तृत बातचीत की.उन्होंने बताया कि आपका आंदोलन शत-प्रतिशत वाजिब है, लेकिन कंपनी की विधि-व्यवस्था भी चले, इसकी चिंता करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाना है. जब तक चालकों को उसका वाजिब हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघ किसी भी स्थिति में आंदोलन से हटने वाला नहीं है. बैठक के बाद प्रबंधन ने संघ के नेताओं से पुनः वार्ता की पेशकश की. देर शाम तक चले त्रिपक्षीय वार्ता में सभी चालक का मासिक वेतन 3000 रुपए बढ़ाने, चालकों को ड्रेस कोड लागू करने, वोकेशनल ट्रेनिंग अनिवार्य करने, प्रत्येक वर्ष एक हजार रुपए वेतन की बढ़ोतरी करने एवं नया टेंडर में वेतन शत-प्रतिशत देने की लिखित सहमति के बाद चालकों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. वार्ता में प्रताप यादव, गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह चालकों का प्रतिनिधि मंडल के साथ एवं वाहन मालिक और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel