वरीय संवाददाता, रांची. रांची पुलिस ने मादक पदार्थ खरीद-बिक्री की तस्करी पर रोकथाम के लिए जिला के सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. वर्ष 2024- 25 में कार्रवाई करते हुए इस कारोबार में संलिप्त 280 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से 35 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है. वर्ष-2024 में एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 141 मामले दर्ज किये गये और 226 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एक अपराधी को जिलाबदर किया गया है. पांच अपराधी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. साथ ही 30 अपराधियों को दागी तथा 58 अपराधियों पर गुंडा पंजी में नाम दर्ज किये गये हैं. इनके पास से एवं इनकी निशानदेही पर ब्राउन शुगर, गांजा अफीम, डोडा, हेरोइन, मोर्फिन, कोडिन, ऑनरेक्स कफ सिरफ एवं मादक कैप्सूल बरामद किये गये हैं. जिनकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 32,55,14,060 रुपये (बतीस करोड़ पचपन लाख चौदह हजार साठ रूपये) है. उसी प्रकार एक जनवरी-2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) से संबंधित 114 कांड दर्ज किये गये है. जिसमें कुल 54 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एवं उनकी निशानदेही पर ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम, डोडा, ऑनरेक्स कफ सिरफ एवं मादक कैप्सूल बरामद किये गये हैं. जिनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 1,71,62,000 रुपये (एक करोड़ एकहतर लाख बासठ हजार रुपये) है. अफीम वा पोस्ता की 684347 एकड़ खेती नष्ट की गयी : रांची जिला में वर्ष 2024-25 में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 684347 एकड़ भूमि में लगे अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. अफीम की खेती करने वाले लोगों के खिलाफ 100 कांड दर्ज किये गये हैं. जबकि इस मामले में 33 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है