रांची. नशे में धुत कार चालक ने पलामू की न्यायिक दंडाधिकारी की कार में पीछे से धक्का मार दिया. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इस संबंध में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम रोजलीना बाड़ा ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह 24 मई की रात कार से 11:40 बजे पति के साथ विमला पुल सेक्टर से वापस अपने घर मेकन काॅलोनी जा रही थी. इसी दौरान हवाई नगर रोड नंबर-2 के पास गाड़ी नंबर जेएच-10सीए-2204 तेजी व लापरवाही से पीछे से आयी और मेरी कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मेरी गाड़ी ( जेएच-01इसी-2993) का डिक्की पूरी तरह से डैमेज हो गया. टक्कर मारने वाले वाहन का चालक नशे में था. वह बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था. इस घटना मैं और मेरे पति संजय होरो बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है