रांची. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना लागू की है. इस योजना में चयन समिति में डीएसपीएमयू की रजिस्ट्रार को भी शामिल किया गया है. उनका चयन दो वर्ष के लिए चक्रानुक्रम के आधार पर किया गया है.
समिति में विभागीय प्रधान सचिव भी शामिल
समिति में विभागीय प्रधान सचिव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. इस योजना में शोध रत्न पुरस्कार, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज में असाधारण योगदान पुरस्कार, एनइपी में उत्कृष्ट व्यक्तित्व योगदान के लिए पुरस्कार, एनइपी के सफल कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च शिक्षण संस्थान को पुरस्कार, राज्य नवाचार पुरस्कार, पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासन विधि में उत्कृष्टता के लिए उच्च शिक्षण संस्थान पुरस्कार और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है