रांची. नामकुम ग्रिड से जुड़े कोकर अर्बन और रूलर विद्युत डिविजन से जुड़े कई मोहल्लों में ज्यादा तबाही हुई. हवा इतनी तेज थी कि एचटी और एलटी केबल आपस में उलझ गये. इससे कोकर पीएसएस से जुड़े मोहल्लों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही. न्यू कॉलोनी, हैदर अली रोड, अयोध्यापुरी, न्यू नगर आदि इलाकों में दोपहर 01:50 बजे से शाम 4:45 तक बिजली गुल रही. वहीं, 132-33 केवीए धुर्वा सबस्टेशन से 2:17 से 3:14 तक, 33 केवीए ब्रांबे सब स्टेशन से शाम छह बजे तक व राजभवन 33 केवीए सब स्टेशन से 5:46 बजे तक सप्लाई बंद थी. हालांकि, आरएमसीएच के कांके ग्रिड से कनेक्ट रहने के कारण रिम्स को बिजली मिलती रही. कुछ इलाकों में किसी तरह से आधी बिजली उपलब्ध करायी गयी. बिजली वितरण निगम ने बताया कि तेज हवा के कारण उपकरणों को क्षति पहुंची है. स्थिति का आकलन कर नुकसान का पता लगाया जा रहा है.
आपूर्ति में करीब 100 मेगावाट का अंतर
तेज हवा और बारिश से बिजली की मांग में काफी गिरावट देखने को मिली. एहतियातन 33 केवी पावर सबस्टेशन ने आपूर्ति बंद कर ली. इस कारण दो से चार बजे के बीच अधिकांश फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रही. पोल गिरने और मौसम में ठंडक होने के बाद शाम पांच बजे बिजली की मांग में भारी कमी दर्ज की गयी. बिजली की उपलब्धता और मांग के बीच करीब 100 मेगावाट का अंतर पाया गया. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और एनर्जी एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के आधार पर रांची में औसतन हर दिन इस तरह के मौसम में करीब 300 से 310 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज होती है.
शाम में ग्रिडों से मिलनेवाली बिजली
हटिया वन ग्रिड : शाम 6:00 बजे आपूर्ति : 82 मेगावाटनामकुम ग्रिड : शाम 6:00 बजे आपूर्ति : 75 मेगावाट
कांके ग्रिड : शाम 6:00 बजे आपूर्ति : 52 मेगावाटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है