रांची.
एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का 134वां संस्करण 23 जुलाई से शुरू होगा. 23 अगस्त तक चलनेवाले टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले पांच राज्यों में खेले जायेंगे. मेजबानी में झारखंड भी शामिल है. झारखंड में डूरंड कप के मैच रांची और जमशेदपुर में होने थे, लेकिन अब सभी मैच सिर्फ जमशेदपुर में होंगे. इसका कारण रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड का नहीं होना है. इस टूर्नामेंट के लिए मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम को तैयार किया जा रहा था. ग्राउंड की खुदाई भी हो गयी थी. इस ग्राउंड में बरमूडा घास लगाने की तैयारी थी. इसी बीच डेडलाइन खत्म होने के कारण रांची के मुकाबले जमशेदपुर शिफ्ट कर दिये गये. सोमवार सात जुलाई को जमशेदुपर में डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया. वहीं, एक दिन पहले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया गया. इस कार्यक्रम के अनुसार झारखंड को टूर्नामेंट के सात मैचों की मेजबानी मिली है, जो जमशेदपुर में खेले जायेंगे.फेडरेशन कप, आइ लीग भी हो चुका है शिफ्ट
इससे पहले रांची से फेडरेशन कप और आइ लीग जैसे टूर्नामेंट भी शिफ्ट हो चुके हैं. फेडरेशन कप की तैयारी भी पूरी की जा चुकी थी, लेकिन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के अधिकारी जब तैयारी का जायजा लेने रांची पहुंचे, तब ग्राउंड देख कर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए और रांची से मैच जमशेदपुर शिफ्ट कर दिये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है