28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा: 1000 अतिरिक्त पुलिस वाले तैनात, 20 अक्तूबर से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

थाना की गश्ती दल भी पूजा के दौरान भ्रमणशील रहेगी. एहतियात के तौर पर पूजा पंडालों के अगल-बगल फायर ब्रिगेड वाहन भी तैनात किये जायेंगे.

रांची : राजधानी में अधिकतर जगहों पर 20 अक्तूबर यानी षष्ठी से पूजा पंडाल खुल जाता है. उस दिन से ही श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी पुलिस निभाती है. इस बार पूजा पंडालों व राजधानी की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है. यहां सुरक्षा के लिए 1000 अतिरिक्त फोर्स लगाये जायेंगे. पूजा पंडालों में महिला व पुरुष फोर्स की तैनाती की जायेगी. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य के संवेदनशील जिलों के हिसाब से पुलिस मुख्यालय की ओर से फोर्स दिया गया है. राजधानी में दुर्गा पूजा की भव्यता को देखते हुए 1000 अतिरिक्त पुलिस वालों को तैनात किया गया है.

जबकि थाना की गश्ती दल भी पूजा के दौरान भ्रमणशील रहेगी. एहतियात के तौर पर पूजा पंडालों के अगल-बगल फायर ब्रिगेड वाहन भी तैनात किये जायेंगे. हर पूजा पंडालों में स्पेशल ब्रांच की टीम मेटल डिटेक्टर से लैस रहेगी और लोगों की जांच करेगी. एसएसपी ने बताया कि राजधानी में कई संवेदनशील इलाकों में अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए रैपिड एक्शन फाेर्स (रैफ) की भी मांग की गयी है. आवश्यकता अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा फोर्स उपलब्ध कराया जायेगा.

ट्रैफिक के लिए भी अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात :

राजधानी में दुर्गा पूजा में भीड़ अधिक होती है. यहां पहले से लगभग 350 ट्रैफिक पुलिस है. पूजा में भीड़ काे देखते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किये जायेंगे. 20 अक्तूबर से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा.

भीड़ को नियंंत्रित करने व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश

दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों का डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जायजा लिया. उन्होंने हरमू पंच मंदिर, बकरी बाजार, ओसीसी क्लब, राजस्थान मित्र मंडल, आरआर स्पोटिंग क्लब रातू रोड़ सहित अन्य पंडालों का निरीक्षण किया. प्रशासन द्वारा तैयार किये गये बिंदुवार सूचना के अनुसार पंडाल मुआयना किया और समितियों को जरूरी निर्देश दिये. समितियों को कहा गया कि श्रद्धालुओं के लिए एंट्री और एग्जिट गेट को अलग-अलग बनाने और पुरुष व महिला के लिए अलग लाइन रखने की सलाह दी. इसके अलावा दुर्गापूजा के दौरान लगने वालें झूलों के मशीन की जांच करने का निर्देश दिया. समितियों से कहा गया कि झूला लगाने वालों से आवश्यक उपकरणों की जांच करा लें, जिससे यह सुनिश्चित हो जाये कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. वहीं, पंडाल में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की मॉनेटरिंग करने और सफेद लिवास में पुलिस की तैनाती के लिए भी कहा गया है.

24 घंटे काम करेगा बिजली कंट्रोल रूम

दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की आंखमिचौली या किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए बिजली विभाग ने 24 घंटे चलने वाला सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कंट्रोल रूम 19 अक्तूबर से लेकर पूजा के बाद 24 अक्तूबर तक दिन-रात काम करेगा. कंट्रोल रूम डोरंडा, कुसई कॉलोनी में स्थापित किया गया है. यहां ऑनलाइन तरीके से सभी पावर सबस्टेशन का नियंत्रण और निगरानी की जायेगी. विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के उपभोक्ता दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की समस्या यहां दर्ज करा सकेंगे. कंट्रोल रूम एमआरटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (मो नं : 9431135611) के तहत काम करेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel