24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 25 अक्तूबर को होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, उपायुक्त ने दिया ये निर्देश

महानगर दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को दिन के तीन बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा बिहार क्लब से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए रातू रोड चौक तक जायेगी

रांची : राजधानी के सभी बड़े पूजा पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जायेगा. वहीं जहां पारंपरिक ढंग से दुर्गा पूजा की गयी है, वहां की प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी को किया जायेगा. जबकि 25 अक्तूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अपने अधीन आनेवाले सभी पूजा कमेटियों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए अपने-अपने इलाके में मां की प्रतिमा का विसर्जन करें. उन्होंने कहा कि भारतीय युवक संघ का विसर्जन जुलूस शाम चार बजे निकलेगा और अलबर्ट एक्का चौक पहुंचकर लगभग एक घंटे तक आतिशबाजी करते हुए मां की प्रतिमा का विसर्जन बड़ा तालाब में किया जायेगा. प्रतिमा का विसर्जन हाइड्रा के सहारे किया जायेगा. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि समिति की ओर से दिन के तीन बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो आसपास के इलाकों से होते हुए बनस तालाब तक जायेगी और वहां प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जायेगा.

महानगर दुर्गा पूजा समिति :

महानगर दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को दिन के तीन बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा बिहार क्लब से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए रातू रोड चौक तक जायेगी. वहां रातू रोड की ओर से आनेवाली प्रतिमा को लेकर अपर बाजार होते हुए शहीद चौक होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. वहां लालपुर, थड़पखना सहित अन्य इलाकों से आनेवाली सभी प्रतिमाओं का मिलन होगा. इसके बाद सभी प्रतिमा एक साथ मेन रोड होकर उर्दू लाइब्रेरी चौक होते हुए वूल हाउस चौक तक जायेगी और वहां से वापस मेन रोड होकर शहीद चौक होते हुए बड़ा तालाब पहुंचेेगी. यहां प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू ने कहा कि समय का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि समय पर प्रतिमा का विसर्जन किया जा सके.

Also Read: PHOTOS: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन
दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियोंं की प्रतिनियुक्ति

रांची नगर निगम क्षेत्र में 13 तालाबाें और डैमों में मूर्तियों का विसर्जन 24 और 25 अक्तूबर को होगा. उपायुक्त ने इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इसके अलावा सभी विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक, गोताखोरों एवं एनडीआरएफ बल की व्यवस्था करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया है. वहीं, रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को संबंधित विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई, घाट निर्माण, मरम्मत और लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

इन तालाबों और डैमों में होगा विसर्जन :

निगम क्षेत्र में बड़ा तालाब, चडरी स्थित लाइन टैंड तालाब, डोरंडा स्थित बटन तालाब, डोरंडा स्थित मछली तालाब, धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर तालाब, कांके डैम, जेल तालाब, करम टोली तालाब, चुटिया स्थित बनस तालाब, बरियातू थाना के पीछे स्थित तेतर टोली तालाब, नामकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट एवं अरगोड़ा तालाब में विसर्जन होना है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel