23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा को लेकर रांची की ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, घर से निकलने से पहले यहां कर लें चेक

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह वाहनों को पार्क करने की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में लोग बदले हुए ट्रैफिक रूट का ध्यान रखें और तय जगह पर ही वाहन पार्क करें. इससे कम परेशानी होगी.

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 20 से 24 अक्टूबर तक राजधानी के मुख्य मार्गों पर शाम चार से सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. जबकि, भारी वाहनों का प्रवेश सुबह आठ से दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक बंद रहेगा. हालांकि, आवश्यक सामग्री लाने वाले वाहन सुबह चार से आठ बजे तक आ-जा सकेंगे. वहीं, 15 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर रूट प्लान बनाया गया है. वहीं जगह-जगह वाहनों को पार्क करने की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में लोग बदले हुए ट्रैफिक रूट का ध्यान रखें और तय जगह पर ही वाहन पार्क करें. इससे कम परेशानी होगी.

किस रूट के वाहन कहां तक जा सकेंगे

सभी निजी वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक व सुजाता चौक की ओर बंद रहेगा.

सुजाता चौक से मेन रोड आनेवाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे.

पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर आने वाले वाहन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा वहां से हरमू चौक की ओर जायेंगे.

हरमू बाइपास रोड की ओर से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले वाहन भाजपा कार्यालय के पास से पिपरटोली होकर कटहल मोड़ व हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे.

कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक आ सकेंगी.

लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक आयेंगी.

बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक आ सकेंगी.

डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी.

लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग वन-वे रहेगा. लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जयेंगी.

हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं.

कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली की ओ जा सकती है.

Also Read: रांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शहरी क्षेत्र में शाम चार बजे से वाहनों का प्रवेश बंद
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

डोरंडा और सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड आने वाले वाहनों की पार्किंग सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स में.

अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले लोग जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल में अपने वाहन पार्क करेंगे.

डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन संत जॉन्स स्कूल के सामने पार्क होंगे.

स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले लोग रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ वाहन पार्क करेंगे.

लालपुर से कोकर जाने वाले लोग साधु मैदान व बिजली ऑफिस में वाहन पार्क करेंगे.

खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले लोग राम लखन सिंह यादव कॉलेज में वाहन लगायेंगे.

कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्क होंगे.

हरमू बाइपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले लोग बड़ा तालाब नदी ग्राउंड में वाहन लगायेंगे.

पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आने वाले लोग जायसवाल पेट्रोल पंंप के सामने वाहन पार्क करेंगे.

बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नागाबाबा खटाल पार्किंग एवं जाकिर हुसैन पार्क में खड़े होंगे.

हरमू बाइपास से किशोरगंज तक आने वाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे पार्क होंगे.

हरमू चौक स्थित पूजा पंडाल जानेवाले लोग हरमू मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल जाने वाले लोग बरियातू मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल जाने वाले लोग कैंब्रियन स्कूल के आगे वाहन पार्क करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel