22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स ट्रॉमा सेंटर के पास ठेला, खाेमचा, ई-रिक्शा व ऑटो से लग रहा है जाम

रिम्स ट्रॉमा सेंटर के पास अवैध ठेला, खोमचा, ई-रिक्शा व ऑटो के कारण हमेशा जाम लग रहा है. इतना ही नहीं, निकास द्वार के बगल में प्राइवेट और बाहरी एंबुलेंस के खड़े होने से भी जाम की समस्या बनी हुई है.

रांची. रिम्स ट्रॉमा सेंटर के पास अवैध ठेला, खोमचा, ई-रिक्शा व ऑटो के कारण हमेशा जाम लग रहा है. इतना ही नहीं, निकास द्वार के बगल में प्राइवेट और बाहरी एंबुलेंस के खड़े होने से भी जाम की समस्या बनी हुई है. तालाब के पास ठेले और दुकानों की भरमार ट्रॉमा सेंटर के पहले तालाब के पास से दोनों ओर ठेले और दुकानें लगी हुई हैं. इसके सामने खरीदारों के वाहन खड़े होने से रोड संकीर्ण हो जाती है और जाम की स्थिति बनती है. ट्रॉमा सेंटर के आगे तक इतनी दुकानें हैं कि वहां से चार पहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल हो गया है. अभियान भी बेअसर बरियातू थाना, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन अभियान के अगले ही दिन फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रिम्स प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता और जिला प्रशासन पर ठीकरा फोड़ता है.

छोटा हाट की तरह चल रहा बाजार

यहां चाय, नाश्ता, खाना से लेकर कपड़े, ईख के रस के लिए तीन-चार मशीन, सिम, पानी आदि बिकता है. कहा जाये तो रोजाना एक छोटा हाट जैसा माहौल बन जाता है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel