28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

Ranchi: रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी बदला गया है.

Ranchi: राजधानी रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इसे लेकर तैयारी जारी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी द्वारा लगातार इसकी जानकारी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिये गृह मंत्री 9 मई को ही रांची आने वाले हैं. इस दौरान उपाध्यक्ष की भूमिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये नेता लेंगे बैठक में हिस्सा

बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी शामिल होंगे. वहीं, झारखंड से मुख्य सचिव अलका तिवारी, विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने की भी संभावना है. लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

नगर निगम ने दिये सफाई के निर्देश

इधर, बैठक को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. रांची नगर निगम की ओर से आयोजन स्थल सहित कई इलाकों में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया. इस बीच बुधवार को नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक को लेकर आयोजन स्थल से लेकर एयरपोर्ट रोड, रातू रोड चौक से बाइपास होते हुए कडरू, अरगोड़ा और अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासक द्वारा स्वच्छता शाखा की टीम को कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सभी मार्गों और संपर्क पथों की खास तौर पर साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध और अव्यवस्थित होर्डिंग्स हटाने की बात भी कही.

इसे भी पढ़ें रांची में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, 7 बजे से शहर में होगा ब्लैक आउट

ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव

वहीं, बैठक को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. 10 मई को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रांची में बड़े मालवाहन गाड़ी के प्रवेश और परिचालन पर रोक रहेगी. छोटे मालवाहक वाहन भी सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 7:00 बजे तक शहर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बैठक वाले दिन सुबह 08:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो को एंट्री नहीं मिलेगी. कार्यक्रम के मद्देनजर बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के बीच सभी तरह के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान केवल कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन ही प्रवेश कर पायेंगे.

इसे भी पढ़ें

राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

Operation Sindoor: सियासी नेतृत्व और सेनाओं की बढ़ी प्रतिष्ठा, पाकिस्तान के लिए बड़ा सबक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले सरयू राय

साहिबगंज में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, देर शाम 7 बजे से होगा ब्लैक आउट, देखिये तस्वीरें

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel