23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जीएसटी घोटाला में इडी ने कोलकाता से तीन कारोबारियों को किया गिरफ्तार

कारोबारी शिवकुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से रांची ला रही टीम

वरीय संवाददाता, रांची. इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाला में झारखंड और पश्चिम बंगाल के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में शुक्रवार को कोलकाता से तीन कारोबारियों शिवकुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर इडी की टीम कोलकाता से रांची ला रही है. उधर, गुरुवार को जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार से गिरफ्तार लोहा व कोयला कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को पीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि विक्की ने 15.95 करोड़ रुपये का आइटीसी लाभ लिया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए इडी ने कोर्ट में आवेदन नहीं दिया है. गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी के दौरान इडी ने कई अहम दस्तावेज जब्त किये हैं. रांची के कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन में कारोबारी विवेक नरसरिया के ठिकाने पर इडी की टीम ने सुबह में ही दबिश दी थी. मिले दस्तावेज से जानकारी मिल रही है कि जीएसटी घोटाला के तार पूरे देश तक फैले हुए हैं. एजेंसी के अनुसार आरोपियों ने 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनवॉइस बनाकर 800 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया. इनमें शिवकुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को मुख्य आरोपी बनाया गया था. जिन्होंने सैकड़ों फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीएसटी की टीम ने जुगसलाई के लोहा कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर 11 दिसंबर 2023 को जेल भेजा था. दो अप्रैल 2024 को झारखंड हाइकोर्ट से 48.19 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में विक्की भालोटिया को जमानत मिल गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel