24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED ने किया बड़ा खुलासा, इस तरह फर्जी दस्तावेज से हुई 103 एकड़ वन भूमि की खरीद-बिक्री

ED: ईडी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि 103 एकड़ से ज्यादा वन भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीदा और बेचा गया है. यह जमीन बोकारो चास कार्यालय के तेतुलिया मौजा स्थित वन विभाग की है. इस मामले में करोड़ों का मनी ट्रेल हुआ है.

ED: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच में सामने आया है कि बोकारो के चास अंचल अंतर्गत तेतुलिया मौजा स्थित वन विभाग की 103 एकड़ से ज्यादा वन भूमि की खरीद-फरोख्त फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर की गयी है. इस दौरान बोकारो वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) की रिपोर्ट की भी जांच की गयी, जिसमें ईडी ने बोकारो डीएफओ की रिपोर्ट को सही पाया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमाबंदी वॉल्यूम से फटा था पेज

जानकारी के अनुसार, ईडी को जांच में जानकारी मिली कि तेतुलिया मौजा की जमीन के लिए बनाये गये जमाबंदी वॉल्यूम में पेज नंबर 60 से 75 तक फटा हुआ था. लेकिन इस मामले में जवाबदेह पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इस मौजा की जमीन को लेकर दावा की जा रही लगान रसीद को भी मिलान में सही नहीं पाया गया यानी लगान रसीद भी नकली निकली. इस मामले में जमीन की बिक्री के लिए वन संरक्षक के नाम का फर्जी एनओसी इस्तेमाल किया गया. इसे ईडी ने जांच में सही पाया.

14 लोगों को बेची 147.32 डिसमिल जमीन

बताया गया कि इस मामले में शैलेश सिंह नाम के व्यक्ति ने 14 लोगों को अलग-अलग तारीखों पर 147.32 डिसमिल जमीन बेची. वन भूमि की इस खरीद-बिक्री में करोड़ों रूपये का मनी ट्रेल हुआ था. तेतुलिया मौजा के थाना नंबर 38 में अधिसूचित संरक्षित वन भूखंड संख्या 426 और 450 में 85.75 एकड़ जमीन को वन अधिनियम 1980 के प्रावधानों का उल्लंघन कर जंगल झाड़ी से पुरानी परती में बदल दिया गया था. इस दौरान बंदोबस्त कार्यालय धनबाद से पत्राचार करने पर उनके द्वारा अनियमितता के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी और कर्मचारियों के संबंध में कोई सूचना डीएफओ को नहीं दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

इनके ठिकानों पर ईडी ने दी थी दबिश

वहीं, मामले में जांच के दौरान ईडी ने बोकारो के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बोकारो की डीटीओ वंदना सेजवलकर (पूर्व में चास की सीओ रही), धनबाद के डीटीओ (पूर्व में चास अंचल के सीओ रहे), धनबाद जिला बंदोबस्त पदाधिकारी निर्मल सोरेन सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी.

इसे भी पढ़ें

रांची की ये 3 जगहें हैं छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट, फैमिली और दोस्तों के साथ करें विजिट

प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा गया

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दस घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel