खलारी. लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने खलारी प्रखंड के जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़कों और खनन कार्यों पर असर पड़ा है. जगह-जगह जलजमाव, बिजली आपूर्ति ठप और नदी-नालों में उफान से परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार रात खलारी बाजारटांड़ के समीप सोनाडुबी नदी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन का एक पोल गिर गया, जिससे पूरे खलारी की बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गयी. गुरुवार दोपहर तक आंशिक रूप से कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल की गयी, लेकिन बार-बार बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान रहे. कहीं एलटी लाइन का तार टूट गया तो कभी पतरातू से सप्लाई बंद हो गयी. बिजली संकट के कारण बुकबुका स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का समुचित फिल्टरेशन नहीं हो पाया. गुरुवार रात जलमीनार में पानी भरने पर शुक्रवार सुबह से पानी आपूर्ति शुरू की जायेगी. इधर, वर्षों बाद खलारी क्षेत्र की नदियों और पहाड़ी नालों में बाढ़ आ गयी है. सपही, दामोदर, सोनाडुबी नदियों के साथ कई पहाड़ी नाले उफान पर हैं. गुरुवार सुबह नदी की तेज धारा और जलस्तर देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़कें दो से तीन फीट तक पानी में डूबी हैं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. सीसीएल की खदानों पर भी मौसम की मार पड़ी है. एनके एरिया की अधिकांश खदानों में भारी बारिश के कारण कोयला उत्पादन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. इसके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय, बुकबुका के सामने जलजमाव हो गया है. स्कूल आने-जाने में छात्रों को परेशानी होगी. सशिविमं डकरा के पीछे रवि भोगता के मकान के पीछे की दीवार गिर गयी. धमधमिया में सिमला भुइयां के घर के पास बिजली पोल पर पेड़ गिर गया, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और धमधमिया रोहिणी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
फोटो:- 19 खलारी 03:- खलारी बाजारटांड़ सोनाडुबी में गिरा बिजली पोल.
19 खलारी 04:- भारी बारिश से सपही नदी में आई बाढ़.
19 खलारी 05:- रामवि बुकबुका के सामने जलजमाव.
19 खलारी 06:- खलारी पोस्ट आफिस के निकट सड़क पर जलजमाव.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है