Electricity Supply News Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के कई मुहल्लों में मंगलवार 1 जुलाई 2025 को बिजली गुल रहेगी. इसलिए अभी से बिजली से जुड़े जरूरी कामों की तैयारी कर लें. रांची जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि रांची सदर से निकलने वाले 11केवी चडरी फीडर और पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 केवी मेन रोड फीडर में यूजी केबल से संबंधित काम होंगे. इसलिए कुछ इलाकों में 2 घंटे के लिए बिजली काटी जायेगी. अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली काटी जायेगी.
थड़पखना समेत कई मुहल्लों में 2 से 4 बजे तक बिजली गुल
जिला प्रशासन ने बताया है कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र रांची सदर से निकलने वाले 11 KV चडरी फीडर में 1 जुलाई 2025 को दिन के 2 बजे से 4 बजे तक UG Cable से संबंधित कार्य किया जायेगा. इसलिए इस दौरान थड़पखना, एचबी रोड, चडरी, बीएसएनएल आदि मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अंजुमन कॉलोनी समेत कई मुहल्ले में 10:30-12:30 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 KV मेन रोड फीडर में 1 जुलाई 2025 को दिन के 10:30 बजे से 12:30 बजे तक UG Cable से संबंधित कार्य किया जायेगा. इसलिए इस दौरान अंजुमन कॉलोनी, कोइनका रोड, कोइनका सिरमटोली, सेंट्रल स्ट्रीट, इमली टोला, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, बेलियर अपार्टमेंट, राज हॉस्पिटल, रोस्पा टावर, कैपिटोल हिल इत्यादि मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इसे भी पढ़ें
सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया
हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश
भोगनाडीह की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण बनेगी, बोले बाबूलाल मरांडी
Kal Ka Mausam: जमशेदपुर से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड