24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर में नहीं रहेगा बैलेंस, तो 25 से कटेगी बिजली

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अब पर्याप्त बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर बिजली कट जायेगी. य

रांची. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अब पर्याप्त बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर बिजली कट जायेगी. यह सूचना झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने रांची और धनबाद शहर के सभी प्री-पेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी कर दी है. जेबीवीएनएल ने कहा है कि 25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है. इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की वॉलेट को रिचार्ज कर पॉजिटिव बैलेंस सुनिश्चित करें. झारखंड के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सात लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है.

मोबाइल और व्हाट्सऐप नंबर अपडेट किया जा रहा

जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर विद्युत संबंध के साथ जुड़ा नहीं है, वैसे उपभोक्ताओं का मोबाइल और व्हाट्सऐप नंबर अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए जेबीवीएनएल के टोल फ्री नंबर 1912 और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर अपडेट कराया जा सकता है. इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल सीधे उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा जायेगा. व्हाट्सऐप (9431135503) के माध्यम से भी बिजली बिल डाउनलोड भी किया जा सकता है. वर्तमान में 10 हजार रुपये से अधिकवाले बकायेदारों की बिजली स्वत: कटने लगी है. बिजली काटने के लिए कोई आदमी नहीं जाता है, बल्कि मीटर को ही ऑनलाइन बंद कर दिया जाता है. इससे उपभोक्ता के घर में बिजली बंद हो जाती है. रांची सर्किल में अभी आठ हजार उपभोक्ताओं का डिस्कनेक्ट किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel