प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड आने से ग्रामीण भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार जिला चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत के काली कुर्मिटोला में बीती रात लगभग 11 बजे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान काली कुर्मिटोला निवासी बासु उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे चावल खा गये और राैंद कर बर्बाद कर दिया. मवेशियों को भी मार डाला. इसके बाद हाथियों का झुंड मैक्लुस्कीगंज व चंदवा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल की ओर चला गया. घटना की सूचना मिलने पर डुमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो कुर्मिटोला पहुंची और बासु उरांव के क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया. पीड़ित बासु उरांव मजदूर है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उन्होंने सरकार से क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है. मामले में खलारी प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली है. फिलहाल झुंड चंदवा के जंगलों में है. उनपर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है. उन्हाेंने ग्रामीणों से हाथियों के झुंड पर पत्थर आदि नहीं फेंकने व सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है.फ़ोटो 1 – जंगली हाथियों के उत्पात से क्षतिग्रस्त घर व मुआयना करती जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है