चान्हो.
पिछले चार दिनों से चान्हो प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. करीब 25 की संख्या में ये हाथी लगातार रात को खाने की तलाश में गांवों में घुस रहे हैं और मकान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीती रात भी हाथियों ने ओपा गांव के शशिबाला मिश्रा, बलकू महली व चोड़ा के मुड़कम में ननकी उरांव, सोमा उरांव व महादेव उरांव के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि चार दिनों से हाथियों के चान्हो क्षेत्र में मौजूद रहने की सूचना पर जंगल से सटे विभिन्न गांव के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर रतजगा कर रहे हैं. लेकिन रात को जब दो दर्जन की संख्या में हाथी गांव में प्रवेश करते हैं और अनाज की तलाश में घरों को इधर उधर से क्षतिग्रस्त करना शुरू करते हैं तो उनके समक्ष अपनी जान बचाकर भागने के सिवाय कोई और उपाय नहीं रहता है. बताया गया कि मंगलवार को देर शाम तक हाथी बदरी बछौऊ के निकट जंगल में जमे हुए थे.चान्हो 1, मुड़कम में क्षतिग्रस्त मकान.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है