चान्हो.
प्रखंड में पतरातू के चारा टोली व तेतरटोली में शनिवार की रात क हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया व अनाज खा गये. ग्रामीणों के अनुसार रात के करीब 10 बजे लगभग 24 हाथी गांव में घुसे. हाथियों ने चारा टोली में चमरा मुंडा, तेतर टोली में सुखदेव उरांव, सत्यनारायण उरांव, एतवा उरांव, अमर उरांव व सुनील साहू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. सत्यनारायण उरांव व सुखदेव उरांव के घर में रखे चावल व मड़ुआ खा गये. सबसे अधिक नुकसान तेतरटोली के सुनील साहू को हुआ है. जिसके घर के साथ ही शूकर पालन के लिए हाल ही में बनाये गये खटाल को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों के आने की सूचना रात में ही वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगों के साथ मिलकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा. बताया गया कि हाथी रविवार को दिन में गांव के बगल में ही जंगल में डेरा डाले हुए थे. जिससे तेतरटोली के साथ ही अगल-बगल के गांव के ग्रामीण भयभीत हैं.चान्हो 1 व 2, क्षतिग्रस्त घर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है