23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: विष्णुगढ़ में मृतकों के नाम पर गबन, मुखिया समेत 11 पर प्राथमिकी दर्ज

मनरेगा में गड़बड़ी करने के आरोप में विष्णुगढ़ की अलपिटो पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रांची/विष्णुगढ़ (हजारीबाग). मनरेगा में गड़बड़ी करने के आरोप में विष्णुगढ़ की अलपिटो पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर पशु शेड और बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप है. इस मामले में बीडीओ अखिलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों ने मृतकों के नाम पर सरकारी राशि निकाली और फर्जी जॉब कार्ड बनवाये. प्राथमिकी में मुखिया सुमिता देवी, मुखिया पति धनेश्वर यादव, पंचायत सचिव शिव कुमार प्रसाद, बालेश्वर यादव, रमेश यादव, जागेश्वर यादव, भीखन रविदास, पवन कुमार यादव, बालेश्वर रविदास, सहदेव यादव और सामग्री आपूर्तिकर्ता (मेसर्स निर्मला गोयटरी) झमन कुमार महतो आरोपी बनाये गये हैं.

पशु व बकरी शेड निर्माण योजना में गड़बड़ी मिली थी

अलपिटो पंचायत में 2022-23 में पशु व बकरी शेड निर्माण योजना में गड़बड़ी मिली थी. कुल 19 योजनाओं में 21,95,928.21 रुपये की अनियमितता की गयी थी. आरोपियों पर ग्राम सभा से योजनाओं का चयन नहीं करने, भूमि प्रतिवेदन संलग्न नहीं करने, कार्य आदेश जारी नहीं करने समेत अन्य आरोप हैं. वहीं विभिन्न दस्तावेजों में मुखिया सुमिता देवी के हस्ताक्षर में भिन्नता पायी गयी है. आरोपियों ने तत्कालीन पंचायत सचिव और सामग्री आपूर्तिकर्ता के साथ मिलीभगत कर सरकारी राशि की गड़बड़ी की. बीडीओ ने गड़बड़ी मिलने पर आरोपियों को ब्याज के साथ आर्थिक दंड के रूप में 27,87,811.68 रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया था. निर्धारित समय तक राशि जमा नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया.

मृतकों के नाम पर राशि का भुगतान

गाय शेड निर्माण योजना में लाभार्थी स्व जगदीश रविदास की मृत्यु 13 जून 2024 को होने के बाद भी तीन जुलाई 2024 को राशि का भुगतान किया गया. वहीं मुकेश रविदास की जमीन में डोभा निर्माण योजना में स्व विजय रविदास को 13 मई 2024 से 19 मई 2024 तक मस्टर रोल संख्या 3138 में 1632.00 राशि का भुगतान किया गया, जबकि विजय रविदास की मृत्यु 29 फरवरी 2024 को हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel