रांची. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो, इसके लिए डीएसइ बादल राज ने रांची स्पीक्स कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रार्थना केे दौरान विभिन्न विषयों पर तीन से पांच मिनट तक बच्चों को संबोधित करना है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार डीएसइ ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर चार विषय भेजे हैं. इसमें कक्षा एक से पांच के बच्चों को मध्याह्न भोजन के फायदे व मेरा स्कूल मेरा अभिमान विषय पर भाषण देना होगा. वहीं कक्षा छह से आठ के बच्चों को एयर शो इन रांची व सिटी बजाओ अभियान पर भाषण देना होगा. फिर संबंधित स्कूल के शिक्षक इस भाषण की वीडियो बनाकर डीएसइ को भेजेंगे.
किसी भी भाषा में दे सकते हैं भाषण
जारी दिशानिर्देश के तहत छात्र हिंदी, अंग्रेजी और जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के माध्यम से भी अपनी बात रख सकते हैं. हर दिन प्रार्थना के बाद अलग-अलग बच्चों से यह कराना है. इसे निरंतर जारी रखना है. इस संबंध में डीएसइ ने कहा कि छात्रों के अंदर आत्मविश्वास जगे, इसकेे लिए यह पहल की गयी है. आनेवाले दिनों मेें इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है