मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल के ऊपर पहाड़ स्थित बसवहिया जंगल में शनिवार को टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत गंझू व गौतम के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के वक्त शशिकांत, गौतम समेत पांच उग्रवादी मौजूद थे, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. यह घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी घने जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान मौके से एसएलआर की एक मैगजीन, 14 जिंदा गोलियां, तीन मोबाइल फोन, एक पावर बैंक, एक डोंगल और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद किये हैं.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि शशिकांत गंझू का दस्ता मनातू के जंगल में सक्रिय है. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जंगल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके पूर्व दो मई को भी तरहसी के शिंजो महुअरी जंगल में पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये थे. यह भी जानकारी मिली है कि मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस का सर्च अभियान जारी है. एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है