रांची (ब्यूरो प्रमुख). कांग्रेस छह मई को राजधानी में राज्यव्यापी संविधान बचाओ रैली को लेकर जुटी है. रैली को लेकर राज्य भर में अभियान चलाये जा रहे हैं. जिलावार प्रदेश के नेताओं को जवाबदेही दी गयी है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रैली की तैयारी को लेकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेताओं को साथ बैठक की. इस बैठक में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु व राजेश ठाकुर शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक में 40 दिनों तक चलाये गये संविधान बचाओ अभियान की भी समीक्षा की. कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर इस अभियान और रैली के लिए उत्साहित करें. रैली में शिरकत करने वाले पंचायत स्तर के कार्यकर्ता सकारात्मक संदेश लेकर गांव-गांव जायें. बैठक में तय किया गया कि मुख्य मंच पर किन-किन नेताओं को जगह दी जायेगी. इसके साथ रैली की अन्य व्यवस्था को लेकर नेताओं ने आपस में चर्चा की. प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि रैली में पूरे राज्य से एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. कार्यकर्ता और नेताओं के साथ-साथ आम जनता की भी पूरी भागीदारी रहेगी. पंचायत स्तर तक अभियान चलाया जा रहा है. जिलों के लिए अभियान हेतु नियुक्त नोडल पदाधिकारी ने जिलों में बैठक कर अभियान को गति दे रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है.ऐतिहासिक होगी संविधान बचाओ महारैली : शिल्पी
रांची. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि छह मई को कांग्रेस की संविधान बचाओ महारैली ऐतिहासिक होगी. पुराने विधानसभा में आयोजित इस रैली को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. देश का हर एक नागरिक संविधान की रक्षा के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार है. मंत्री ने बताया कि संविधान बचाओ महारैली को लेकर मांडर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तैयारी बूथ स्तर पर चल रही है. इसके लिए पंचायत अध्यक्ष को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है