झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. साथ ही उनकी दो कार को जब्त कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (30 जनवरी) को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. ईडी ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी भी लापता हैं. ईडी ने बताया है कि उसकी टीमों ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर दबिश दी थी. इसमें उनके आवास से 36 लाख रुपए नकद और दो कार जब्त की है. ईडी की टीम जमीन घोटाला से जुड़े धनशोधन मामले में जांच करने उनके आवास पर गई थी. लेकिन, हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. जांच टीम झारखंड भवन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सरकारी आवास पर भी गई, लेकिन झारखंड के सीएम वहां भी नहीं मिले. जांच के दौरान हेमंत सोरेन के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.
लेटेस्ट वीडियो
हेमंत सोरेन के ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश, दो गाड़ियां ईडी ने की जब्त, कहा- झारखंड के सीएम अब भी लापता

झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. साथ ही उनकी दो कार को जब्त कर लिया है.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए