रांची. पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 13 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में इंजीनियर ने सीआइडी के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में वे एक कंपनी में बतौर साफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर रांची में रहकर वर्क फॉर होम काम करते हैं. काम के दौरान ही उनके मोबाइल पर एक लिंक आया. लिंक में पार्ट टाइम जॉब ऑफर था. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद फर्जी वेबसाइट के जरिये साइबर फ्रॉडों ने उन्हें टास्क देना शुरू किया. फिर उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ दिया. साथ ही रुपये निवेश करने का लिंक भेजा. लिंक के माध्यम से छोटी रकम निवेश करने पर कुछ ही दिनों में राशि दोगुणा होकर अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज फर्जी वेबसाइट पर दिखने लगा. इसके बाद विश्वास होने पर इंजीनियर ने ज्यादा रकम निवेश करना शुरू कर दिया. इस तरह 13 लाख रुपये निवेश कर दिये. लेकिन जब उन्हें उसके बदले पैसे अकाउंट में वापस नहीं आये और फर्जी वेबसाइट भी बंद हो गया तब उन्हें अहसास हुआ कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है