26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सात अप्रैल तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

छह को रामनवमी की शोभायात्रा व सात अप्रैल को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रांची. रामनवमी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. छह अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा व सात अप्रैल को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसे ध्यान में रखते हुए शहर में पांच अप्रैल की शाम से ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. वहीं शहर के विभिन्न रूटों पर भी निजी वाहनों पर नो एंट्री लगायी गयी है. इसके अलावा छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. वहीं सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा. रामनवमी के दिन छह अप्रैल को दोपहर एक बजे से जुलूस की समाप्ति तक निजी और यात्री वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री रहेगी.

इन रूटों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

– किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक होते हुए शहीद चौक जाने वाले रास्तों पर वाहन नहीं चलेंगे.

– एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

– सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक आ सकेंगे.

– कांटाटोली चौक से रातू रोड, कचहरी चौक व शहीद चौक जाने वाले मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे.

– डोरंडा, लालपुर, हरमू, रातू रोड, सुजाता चौक और पीएनटी चौक से आने वाले रास्तों पर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel