ओरमांझी. भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में वन्य जीव विनिमय योजना के तहत नंदन वन रायपुर से एक जोड़ा शेर और एक जोड़ा मगरमच्छ लाये गये. शेर का नाम अभय और शेरनी का नाम शबरी रखा गया है. अभय की उम्र 14 वर्ष और शबरी की उम्र चार वर्ष है, जबकि मगरमच्छ तीन से चार वर्ष के हैं. इन जानवरों के बदले नंदन वन चिड़ियाघर को एक जोड़ा घड़ियाल, एक जोड़ा हाइना और एक जोड़ा शाहिल भेजा जायेगा. अब जैविक उद्यान में शेरों की संख्या तीन हो गयी. कुछ दिन पहले उद्यान की जया नामक शेरनी, बीरु नामक शेर और प्रियंका नामक हाइब्रिड शेरनी की मौत हो गयी थी. शशांक नामक शेर उद्यान में अकेला रह गया था, लेकिन अब नये शेर-शेरनी के आने से पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) अशोक कुमार ने कहा कि वन्य जीवों की कमी पूरी करने के लिए जल्द ही एक जोड़ा जिराफ और एक जोड़ा राइनो भी लाया जायेगा. मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) पारितोष उपाध्याय, निदेशक भगवान बिरसा जैविक उद्यान जब्बर सिंह, डॉ दिनेश कुमार, रामबाबू कुमार और अन्य उद्यान कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है