रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में एनएसएस द्वारा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की कोशिशें : सोशल मीडिया और हकीकत विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे विभिन्न विभागों की 25 छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर छात्राओं ने कहा कि पर्यावरण के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाना सकारात्मक कदम है, लेकिन इन अभियानों का असर तभी होगा, जब हम वास्तविक जीवन में छोटे-छोटे ठोस प्रयासों जैसे पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान या स्थानीय पर्यावरण समूहों से जुड़ेंगे.
डिजिटल उपवास भी एक हरित पहल हो सकती है
छात्राओं ने कहा कि डिजिटल उपवास भी एक हरित पहल हो सकती है. कुछ छात्राओं ने सुझाव दिया कि सप्ताह में एक दिन डिजिटल उपवास रखा जाये, ताकि ऊर्जा की खपत में कमी आये और लोग वास्तविक प्रकृति से जुड़ सकें. सप्ताह भर का कार्यक्रम डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ भारती सिंह व डॉ हर्षिता सिन्हा के संयोजन में हो रहा है. इसके तहत 29 मई को कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, 30 मई को वीडियो मेकिंग/भाषण प्रतियोगिता और 31 मई को नुक्कड़ नाटक (पर्यावरण विषय पर) का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व 26 मई को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा 27 मई को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है