रांची. राज्य में मैट्रिक और इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शनिवार से होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर शुक्रवार को जैक में संबंधित जिला के डीइओ, मूल्यांकन केंद्र निदेशक और समन्वयक की बैठक हुई. इस मौके पर मूल्यांकन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हंसदा ने मूल्यांकन के दौरान दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में पारदर्शिता बरतें. स्टेपवाइज मूल्यांकन का पालन करें. अगर परीक्षार्थी ने किसी प्रश्न का जवाब लिखा है और वह पूरी तरह सही नहीं है, तो उसके बाद भी उसे शून्य अंक देने से बचें. परीक्षक एक दिन में 40 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे.
मूल्यांकन के लिए 15 पूर्व केंद्र पहुंचना होगा
परीक्षक को मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षक के लिए मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल का प्रयोग वर्जित रहेगा. केंद्र निदेशक ही केवल मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे. मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में होगा. मूल्यांकन कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. किसी मूल्यांकन केंद्र पर अगर वैसी उत्तरपुस्तिका का बंडल पहुंच गया हो, जो आवंटित नहीं था, तो उसे लौटा देने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों की मार्क्स फाइल तैयार की करने की प्रक्रिया भी सेंटर पर ही पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों को ओएमआर शीट उपलब्ध कराया जायेगा. एक शीट में 20 परीक्षार्थी के अंक की इंट्री होगी. इस मौके पर जैक के सचिव जयंत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है