23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मेरी प्रथम गुरु मेरी मां, जिसने मुझे संस्कारों की शिक्षा दी

प्रत्येक पूर्णिमा का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन गुरु पूर्णिमा का स्थान इनमें सर्वोपरि है.

प्रत्येक पूर्णिमा का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन गुरु पूर्णिमा का स्थान इनमें सर्वोपरि है. यह दिन केवल शैक्षिक गुरुओं के लिए नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करने वाले उन सभी महान व्यक्तित्वों को समर्पित है, जिन्होंने हमारे जीवन को दिशा दी. आज का दिन मेरे लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि आज ही के दिन मैंने अपने गुरु से गुरु मंत्र प्राप्त किया था. उनके असीम ज्ञान और आशीर्वाद के कारण मैं जीवन की प्रत्येक कठिन परिस्थिति का निडरता और धैर्य के साथ सामना कर पाती हूं. गुरु मंत्र का नियमित जाप मुझे मानसिक शांति और आंतरिक बल प्रदान करता है. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुजनों को आदर और सम्मान देने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मैं जो कुछ भी आज हूं, वह मेरे गुरुओं के आशीर्वचनों का ही परिणाम है. मेरी प्रथम गुरु मेरी मां स्व. गीता चक्रवर्ती रही हैं, जिनसे मुझे जीवन के मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा मिली. मेरे अहम गुरु मेरे ससुर जी डॉ सुधांशु शेखर गोस्वामी हैं, जिन्होंने मेरे भीतर छुपी हुई उन तमाम प्रतिभाओं को निखारा, जिन्हें मैं वर्षों से साध रही थी. गुरुओं के आशीर्वाद से ही मुझे न केवल विषयों की शिक्षा देने का सौभाग्य मिला, बल्कि नृत्य, सिलाई, चित्रकला व अन्य विद्याओं में भी शिक्षिका बनने का अवसर मिला. सादर नमन है उन सभी गुरुओं को, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं.

गोपा गोस्वामी, शिक्षिका, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल

—————

गुरु वह दिव्य आत्मा हैं, जिनके मार्गदर्शन से जीवन प्रकाशित है

भारतीय परंपरा में गुरु का विशेष महत्व है. गुरु की तुलना प्रकाश से की गयी है, क्योंकि वे अपने दिव्य ज्ञान से हमारे जीवन को आलोकित करते हैं. गुरु ही वह दिव्य आत्मा हैं, जिनके मार्गदर्शन से हम जीवन का महत्तम पद प्राप्त कर सकते हैं. मैं अपनी प्रथम गुरु, अपनी दिवंगत माता जी को सादर प्रणाम करती हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं, जिस मुकाम पर हूं, वह मेरे सभी गुरुओं के पथ-प्रदर्शन और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है. आज भी मैं अपने विद्यालय जीवन में सीखी गयी एक-एक सीख को अपने कर्म क्षेत्र में उतारने का प्रयास करती हूं. यह वही मूल्य हैं जो मेरे कार्य, व्यवहार और निर्णयों का आधार बनते हैं. विद्यालय जीवन ही वह आधारशिला है, जहां से आपके भविष्य का निर्माण आरंभ होता है. यही से आपके जीवन की रूपरेखा, आपके चरित्र का निर्माण और आपके विचारों की दिशा तय होती है. मैं विद्यार्थियों से यही कहना चाहूंगी कि वे अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का निरंतर प्रयास करें. यही उनके उज्ज्वल भविष्य की चाबी है. गुरु ही जीवन का वास्तविक पथदर्शक है.

मिताली सरकार, प्राचार्या, छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय—————–

आज जो कुछ भी हूं, वह गुरु के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही परिणाम

गुरु वह होते हैं जो हमें ज्ञान, कौशल और जीवन मूल्यों की शिक्षा देते हैं. वे न केवल शिक्षण के क्षेत्र में हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं, बल्कि जीवन की दिशा और दशा को भी आकार देते हैं. गुरु वह शक्ति हैं जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा, कठिनाइयों से लड़ने की साहस और हर परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की दृष्टि देते हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मेरे गुरु श्री अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही परिणाम है. मेरी शिक्षण शैली में आज भी उनकी झलक साफ दिखाई देती है. जीवन में समय के प्रति प्रतिबद्धता, कार्यों में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा जैसे मूल्य मैंने अपने गुरु से ही सीखे हैं. ये मूल्य आज भी मेरी जीवनशैली की नींव हैं और मैं इन्हें आदरपूर्वक संजोकर अपने कार्य में उतारती हूं. आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनके बताये मार्ग पर चलें. जब आप गुरु की राह पर चलेंगे, तो निश्चित ही आपके मार्ग की कठिनाइयां आसान होंगी और आप अपने लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर सकेंगे. गुरु केवल शिक्षक नहीं, जीवन की ज्योति होते हैं.

डॉ सुरभि श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, प्रबंधन विभाग, रांची विमेंस कॉलेजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel