25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्रत्येक युवा अपने लक्ष्य का निर्धारण अवश्यक करें : कुलपति

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रत्येक युवा को अपने लक्ष्य का निर्धारण निश्चित रूप से करना चाहिए.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रत्येक युवा को अपने लक्ष्य का निर्धारण निश्चित रूप से करना चाहिए. जो स्वामी विवेकानंद के विचारों में भी परिलक्षित होती है. वे रविवार को विवि एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए विकसित भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानंद के विचार विषय पर आयोजित संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी भाषा, संस्कृति एवं संस्कार अपनाते हुए आगे बढ़ें. स्वामी विवेकानंद के विचारों में विकसित भारत की संकल्पना दिखाई पड़ती है. इसलिए प्रत्येक युवा इनके विचारों को आत्मसात करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें. विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन विभाग के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विवि की मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ अर्चना दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत के लिए वैश्विक पहचान है. उनके आध्यात्मिक, वेदांत, कर्मयोग एवं दर्शन को हमेशा स्मरण रखते हुए सभी को विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होना चाहिए. कार्यक्रम को आरएलएसवाइ कॉलेज के प्राचार्य डॉ विष्णुचरण महतो, डॉ रणधीर कुमार ने संबोधित किया. इससे पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया. संचालन अतुल कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित, कनिष्क, रौनक, रिकेष, क्षणिका, नैंसी, शिवांगी, उदय, अजहर, रिया,नाज, अमित, अदनान, नीरज, अनुष्का, अनिशा, अनुपमा, रानी , हर्षिता , सुमन आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel