रांची. सीबीएसइ बोर्ड की तर्ज पर राज्य में सरकार द्वारा 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का संचालन किया जा रहा है. इन स्कूलों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. इसे देखते हुए सोमवार को राज्य के सभी जिलों में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा ली गयी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए 35 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 29 हजार से अधिक शामिल हुए.
रांची जिले में पांच स्कूलों में हुई परीक्षा
रांची जिले में भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन को लेकर पांच सेंटर बनाये गये थे. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2150 बच्चों ने आवेदन दिये थे. जिसमें से 1369 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है